Thursday, October 23, 2025
More

    केविन पीटरसन दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर बने

    नयी दिल्ली । आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को बतौर मेंटर नियुक्त किया है । 44 वर्षीय पीटरसन मुख्य कोच हेमंग बदानी, सहायक कोच मैथ्यू मॉट, गेंदबाज़ी कोच मुनफ़ पटेल और क्रिकेट निदेशक वेणुगोपाल राव के साथ मिलकर काम करेंगे। अभी दिल्ली कैपिटल्स को कप्तान की घोषणा करनी बाक़ी है।

    यह केबिन पीटरसन का आईपीएल में पहला कोचिंग असाइनमेंट होगा। वह अंतिम बार 2016 में इस लीग में खेले थे। उन्होंने कहा,यह मेरे लिए एक बेहतरीन मौक़ा है और मैं टीम से जुड़ने और लड़कों के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।

    पीटरसन ने 2014 में दिल्ली फ़्रेंचाइज़ी की 14 मैचों में कप्तानी की है। हालांकि उस साल टीम सिर्फ़ दो मैच जीतकर अंक तालिका में सबसे नीचे आई थी। इस दौरान उनकी टीम के सहमालिक और GMR समूह के प्रमुख किरण कुमार ग्रांधी से अच्छे व्यक्तिगत रिश्ते बन गए। पिछले साल सितंबर में पीटरसन ने हैंपशायर काउंटी क्लब और और GMR समूह की एक डील होने में मदद की थी।

    पीटरसन ने कहा कि आईपीएल में दिल्ली फ़्रेंचाइज़ी का प्रतिनिधित्व करने की अच्छी यादें मेरे पास हैं। मैंने 2012 सीज़न के दौरान वेणुगोपाल राव के साथ मैच भी खेला है। तो उनसे जुड़कर और फ़्रेंचाइज़ी के साथ नया अध्याय शुरू करके मुझे अच्छा लग रहा है।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular