लखनऊ । इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का पूरा शेड्यूल रविवार (16 फरवरी) को जारी कर दिया गया है। इस बार भी टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी, और कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे। IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा,जबकि फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा।
IPL 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस रोमांचक ओपनिंग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी। ईडन गार्डन्स पर ही क्वालिफायर-2 और फाइनल मुकाबला भी खेला जाएगा। क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबले हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। क्वालिफायर-2 और फाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित किया जाएगा।
IPL 2025 के दौरान 10 टीमें लीग स्टेज में कुल 70 मुकाबले खेलेंगी। इसके बाद शीर्ष 4 टीमें प्लेऑफ में पहुंचेंगी, जहां क्वालिफायर और एलिमिनेटर मुकाबले खेले जाएंगे।