Monday, March 17, 2025
More

    IPL 2025: LSG के घरेलू मुकाबलों का शेड्यूल जारी, इकाना स्टेडियम में होंगे 7 रोमांचक मैच

    लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के घरेलू मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

    इस बार लखनऊ की टीम अपने होम ग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में कुल 7 मुकाबले खेलेगी। फैंस को इस सीजन में लखनऊ के घरेलू मैदान पर कई बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे। जबकि राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच नहीं खेला जायेगा।

    लखनऊ सुपर जायंट्स अपना पहला घरेलू मुकाबला एक अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ इकाना स्टेडियम में खेलेगा। दूसरा मुकाबला 4 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से खेलगा। तीसरा मुकाबला 12 अप्रैल को गुजरात टाइटंस से खेलगा। चौथा मैच 14 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगा।

    5वां मैच 22 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स से खेलेगा। 6वां मैच 9 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जबकि 7 सातवां और आखिरी घरेलू मैच 18 मई को सनराइजर्स हैदराबाद से खेलेगा।

    लखनऊ में IPL का जबरदस्त रोमांच देखने को मिलेगा
    लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम IPL 2025 में अपने घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। इस बार टीम का सामना मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु जैसी दिग्गज टीमों से अपने घर में होगा, जिससे मुकाबलों का रोमांच और भी बढ़ जाएगा।

    फैंस लखनऊ सुपर जायंट्स को उनके घरेलू मैदान पर चीयर करने के लिए बेताब हैं और IPL 2025 में रोमांचक क्रिकेट का लुत्फ उठाने को तैयार हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular