Tuesday, September 2, 2025
More

    इकाना में भिड़ेंगे आईपीएल के दो सबसे महंगे कप्तान, पंत की अगुवाई में लखनऊ को पहली घरेलू जीत की आस

    लखनऊ, रघुबीर शर्मा । भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को आईपीएल के दो सबसे महंगे कप्तानों ऋषभ पंत (27 करोड़ ) और श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़ रुपये) के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। जहां लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान पंत अपनी टीम की पहली घरेलू जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेंगे, वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर अपनी बेहतरीन फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे। कप्तान ऋषभ पंत अब तक बल्ले से प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। पंत शुरुआती दो मैच में शून्य और 15 रन की पारियां ही खेल पाए हैं और आलोचकों को अपने होम ग्राउंड पर जवाब देने के लिए उत्सुक होंगे। वहीं,पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ नाबाद 97 रन की शानदार पारी खेलकर साबित कर दिया कि टीम ने उन पर करोड़ों रुपये खर्च करना सही फैसला लिया।

    इकाना की पिच स्पिनरों और धीमी गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है, जिससे दोनों टीमों के गेंदबाज अहम भूमिका निभा सकते हैं। लखनऊ के रवि बिश्नोई और दिग्वेश सिंह से उम्मीदें होंगी, जबकि पंजाब की स्पिन गेंदबाजी की अगुआई युजवेंद्र चहल करेंगे। निकोलस पूरन और मिचेल मार्श की शानदार फॉर्म लखनऊ के लिए फायदेमंद हो सकती है, वहीं पंजाब के शशांक सिंह और प्रियांश आर्य भी लय में हैं। जबकि प्रियांश आर्य ने आईपीएल पदार्पण में 23 गेंदों पर 47 रन बनाकर धमाकेदार शुरुआत की। पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह और विजयकुमार वैशाख ने प्रभावी गेंदबाजी की है। दोनों टीमों के कप्तान अपनी कीमत को सही साबित करने और जीत की ओर बढ़ने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे।

    लखनऊ की पहली घरेलू जीत की तलाश, पूरन-मार्श-ठाकुर फॉर्म में
    इकाना स्टेडियम में मंगलवार को लखनऊ सुपरजाइंट्स अपनी पहली घरेलू जीत के लिए पंजाब किंग्स का सामना करेगी। कप्तान ऋषभ पंत अब तक बल्ले से नहीं चमक सके हैं और इस मुकाबले में वापसी करना चाहेंगे। जबकि पिछले मुकाबले में लखनऊ ने हैदराबाद को उसके घरेलू मैदान पर निकोलस पूरन (23 गेंद पर 70 रन) और मिचेल मार्श (31 गेंद पर 52 रन) की शानदार बल्लेबाजी और शारदुल ठाकुर (34 रन पर चार विकेट) की उम्दा गेंबदाजी की बदौलत टीम ने प्रभावशाली जीत के साथ मजबूत वापसी की।

    टीमें :

    पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल, प्रवीण दुबे, लॉकी फर्ग्युसन, हरप्रीत बरार, कुलदीप सेन, विजयकुमार वैशाख,प्रियांश आर्य, पायला अविनाश, हरनूर सिंह, जोश इंग्लिस, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, नेहाल वढेरा, अजमतुल्लाह उमरजई, आरोन हार्डी, मार्को यानसेन, ग्लेन मैक्सवेल, मुशीर खान, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, सूर्यांश शेडगे और यश ठाकुर।

    लखनऊ सुपरजाइंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान), शार्दुल ठाकुर,निकोलस पूरन,डेविड मिलर, एडेन मारक्रम, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीटज्के,मिचेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हांगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बडोनी, आवेश खान, आकाश दीप, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, मोहसिन खान, और रवि बिश्नोई।

    ये भी पढ़ें : बेंगलुरु ने भेदा चेन्नई का किला, 17 साल बाद दर्ज की जीत, सीएसके को 50 रनों से हराया

    RELATED ARTICLES

    Most Popular