जयपुर। गैसीय एवं रसायन परिवहन सम्बंधी वाहन एवं वाहन चालकों के लिए सुरक्षात्मक उपायों को लेकर कलक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई।
यह भी पढ़े-सूर्य नमस्कार में फिर सिरमौर बना राजस्थान, शिक्षा मंत्री ने ग्रहण किया विश्व कीर्तिमान का प्रोविजनल प्रमाण पत्र
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले में ज्वलनशील पदार्थो, रसायन और गैस के परिवहन एवं भंडारण के लिए निर्धारित मापदंडों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
बैठक में भांकरोटा हादसे की पुनरावृत्ति रोकने के लिए विषय विशेषज्ञों, पेट्रोलियम कंपनियों के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से प्राप्त सुझावों पर चर्चा की गई। इस दौरान जिला कलक्टर ने गैसीय एवं रसायन परिवहन संबंधी वाहन चालकों को प्रशिक्षण हेतु एक सामूहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करने,जयपुर में स्थित सभी पेट्रोलियम एवं गैस पाइप लाइन संबंधित प्लान जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
यह भी पढ़े-तंत्र-मंत्र के चक्कर में की थी मासूम की हत्या,महिला गिरफ्तार
उन्होंने 50 नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को भी गैसीय एवं रसायन संबंधी आपदाओं से निपटने के लिए राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने, आपदा प्रबंधन के तहत समय-समय पर गैसीय एवं रसायन संबंधी आपदाओं से निपटने हेतु आमजन को जागरूक करने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के साथ-साथ सभी संबंधित विभागों को समय-समय पर मॉक ड्रिल कर अपनी तैयारी परखने के लिए भी निर्देशित किया।
इस दौरान सभी वाहनों के पंजीयन प्रमाण पत्र, फिटनेस प्रमाण पत्र, बीमा प्रमाण पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज नियमित रूप से अपडेट रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करने, वाहनों में अनिवार्य रूप से जीपीएस सिस्टम का उपयोग करने, वाहन चालकों से यातायात नियमों की अवहेलना ना करने संबंधित शपथ-पत्र लेकर पाबंद करवाने के निर्देश दिये गए।
यह भी पढ़े-गुजरात से बीकानेर जा रहा गैस टैंकर टोल प्लाजा पर पलटने से मचा हड़कंप,दो केबिन क्षतिग्रस्त
जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं पेट्रोलियम कंपनियों के प्रतिनिधियों को आपसी सहयोग एवं समन्वय स्थापित कर आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ नियमित बैठक आयोजित कर निर्धारित मानदंडों की पालना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार मूंड, उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा अमित शर्मा सहित पेट्रोलियम कंपनियों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की।