Sunday, February 16, 2025
More

    सुगम परिवहन के लिए जयपुर मेट्रो का होगा विस्तार

    सिद्धार्थ जैन

    जयपुर। जयपुर मेट्रो के विस्तार और प्रभावी संचालन को लेकर नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। सचिवालय में हुई इस बैठक में जयपुर मेट्रो के फेज-2 की डीपीआर अपडेशन, अन्य संभावित मार्गों पर मेट्रो संचालन की संभावना तलाशने और चयनित मार्गों की डीपीआर तैयार करने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।

    यह भी पढ़े- पूर्ण पारदर्शिता के साथ हो बजट घोषणाओं की त्वरित क्रियान्विति-मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 

    नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने कहा की जयपुरवासियों को सुगम और आधुनिक परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इसे देखते हुए जयपुर मेट्रो को देश भर में मॉडल मेट्रो के रूप में विकसित किया जाए। उन्होंने जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्रोजेक्ट में खर्च और लागत का समुचित आकलन किया जाए, ताकि वित्तीय संसाधनों का सदुपयोग हो सके साथ ही सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ समन्वय स्थापित कर गुणवत्ता एवं दिए गए समय सीमा के अनुरूप कार्य पूर्ण किए जाए।

    यह भी पढ़े-राजस्थान में आयोजित विशेष राष्ट्रीय लोक अदालत में रिकॉर्ड 646 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण

    अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल-1 पर हर माह बड़ी संख्या में यात्री

    इस मौके पर उन्होंने जयपुर एयरपोर्ट की मेट्रो कनेक्टिविटी की योजना की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा की जयपुर एयरपोर्ट विशेषकर अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल-1 पर हर माह बड़ी संख्या में यात्री आते हैं, इसलिए यह बहुत महत्त्वपूर्ण है कि जयपुर एयरपोर्ट मेट्रो कनेक्टिविटी के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाने का कार्य अति शीघ्र शुरू किया जाए। उन्होंने कहा की जेडीए द्वारा जो कार्य प्रस्तावित है उनका जयपुर मेट्रो के साथ समन्वय किया जाए।

    यह भी पढ़े-मेगा नेत्र चिकित्सा शिविर का राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे ने किया अवलोकन

    इस बैठक में जेडीए आयुक्त आनंदी, जेएमआरसी प्रोजेक्ट डायरेक्टर अखिलेश सक्सेना, डायरेक्टर कॉरपोरेट अफेयर महेश भूराड़िया, मुख्य अभियंता-यूडीएच अशोक चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular