Sunday, February 16, 2025
More

    जयपुर : टैंकर हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा की हालत नाजुक

    सिद्धार्थ जैन

    जयपुर। जयपुर में गैस टैंकर हादसे में मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 14 हो गई। इसकी जानकारी दी। उन्होंने ने बताया कि हादसे में घायल हुए 30 से ज्यादा लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। वही चिकित्सा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल हुए दो और लोगों की मौत हो गई है साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 14 पहुँच गयी है ।

    भांकरोटा इलाके में जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर शुक्रवार तड़के एक ट्रक ने एलपीजी टैंकर को टक्कर मार दी थी, जिससे लगी आग ने 35 से अधिक वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया था। इस भीषण हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 35 अन्य लोग घायल हुए थे। राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने बताया था कि घायलों में से करीब आधे लोगों की हालत बहुत गंभीर है। हादसे में झुलसे ज्यादातर लोग यहां सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular