पीड़ितों ने SP से की खनन माफियाओं और पुलिस की मिलीभगत की शिकायत
सुलतानपुर (जयसिंहपुर) । जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के अमदेवा गांव में पिछले पांच दिनों से जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में खनन माफियाओं की जेसीबी किसानों के खेतों को गड्ढे में तब्दील कर रही है। मामले का ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर पुलिस को दिया, लेकिन खनन माफियाओं की मिली-भगत से पुलिस कार्रवाई करने से बचती रही। नाराज किसानों ने एसपी से मामले की शिकायत की है। बताते चले कि
किसान शामिलात की खतौनी की जमीन पर जेसीबी चलाकर उसे तालाब बना दिया गया। पीड़ित किसान द्वारा मना करने पर खनन माफियाओं ने जान से मारने की धमकी दे डाली। किसानों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस से सेटिंग कर खनन माफिया किसान के खेत से जबरन अवैध रूप से मिट्टी को जेसीबी से खोदकर आसपास के क्षेत्र में बेच रहे हैं।
स्थनीय लोगों ने बताया कि बिना किसी परमीशन के खेत से करीब 10 से 12 फीट गहरी मिट्टी को निकालकर ले जा रहे। पीड़ित किसान अयोध्या प्रसाद ने स्थानीय पुलिस और तहसील प्रशासन से शिकायत की। मगर खनन माफियाओं ने मिट्टी निकालने का काम बंद नहीं किया तो पीड़ित किसान ने पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर से गुहार लगाई है ।
पीड़ित किसान अयोध्या प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक को दिये शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि उसकी खतौनी गाटा स. 210 और 211 पर खनन माफियाओं ने उनके मृतक भाई की पत्नी को बहला-फुसलाकर बिना किसी परमीशन के खेत मे जेसीबी लगाकर मिट्टी निकालकर 10 से 12 फीट गहरा कर दिया गया और मिट्टी आसपास के क्षेत्र में बेची जा रही है। वहीं दूसरी ओर, शिकायती पत्र को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
किसान धर्मराज निषाद,बद्री दुबे, सालिक राम, अगनूराम ने कहा कि इस अवैध खोदाइ से हम लोगों का खेत भी खराब हो रहा है। इस संबंध में जयसिंहपुर तहसीलदार हृदयराम तिवारी ने बताया कि मुझे कोई जानकारी नहीं है। अभी राजस्व कर्मी को भेज जांचकर कार्यवाही की जाएगी।