श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में, कश्मीरी पंडित संजय शर्मा का हत्यारा मारा गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बैंक के सुरक्षा कर्मी संजय शर्मा की रविवार को आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय शर्मा ने बताया कि रातभर चली मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी की पहचान शर्मा के हत्यारे के तौर पर हुई है। कुमार ने ट्वीट किया, पुलवामा में मारे गए आतंकवादी की पहचान आकिब मुश्ताक भट के तौर पर हुई है। वह पहले एचएम (हिजबुल मुजाहिद्दीन) के लिए काम करता था, इन दिनों वह टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) के लिए काम कर रहा था। संजय शर्मा का हत्यारा मारा गया।
पुलिस के अनुसार, एक बैंक के सुरक्षा कर्मी संजय शर्मा पर पुलवामा जिले के अचन इलाके में रविवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे उनके घर से महज 100 मीटर की दूरी पर नजदीक से गोली चलाई गई, जो उनके सीने में लगी। राहगीर उन्हें एक अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलवामा में उनके पैतृक गांव में सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया।