गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में करीब 150 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं के तहत मकान और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जन समस्याओं का संवेदनशीलता और प्रभावी तरीके से समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार हर पात्र व्यक्ति को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
जरूरतमंदों को मिलेगी सरकारी मदद
कार्यक्रम के दौरान कई महिलाओं ने पक्के मकान न होने की समस्या बताई, जिस पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलाने का भरोसा दिया। वहीं, इलाज के लिए आर्थिक सहायता मांगने वाले लोगों को उन्होंने आश्वस्त किया कि धन की कमी के कारण किसी का इलाज नहीं रुकेगा।
अपराध और भू-माफियाओं पर सख्ती
अपराध और भूमि कब्जा से संबंधित शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने पुलिस को अपराधियों और भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना सरकार की प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन के दौरान महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर बैठे लोगों के पास जाकर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का भरोसा दिया। जनता ने मुख्यमंत्री की पहल को सराहा और उनकी समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई की उम्मीद जताई।