ramkishor
लखनऊ।माल पुलिस ने अवैध खनन पर सख्त रुख अपनाते हुये खनन में लिप्त जेसीबी व डम्पर को जप्त कर लिया है। वही खनन करने वाले मौके से भाग निकले।
तहसीलदार विकास सिंह ने बताया कि अवैध खनन की सूचना मिलने पर कोलवा गाँव मे औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस टीम व लेखपाल कुमार सौरभ भी मौजूद रहे। कोलवा भनौरा की गाटा संख्या 92/7 में ईंट भट्ठे हेतु प्राप्त(दिन में)अनुज्ञा के इतर रात्रि में अवैध करते पकडा, जो अवैध खनन कर मिट्टी बाहर सप्लाई करते हुए पाया गया।
मौके से बरामद दो जेसीबी व तीन डंपर को सीज कर थाना माल के सुपुर्द कर दिया। प्रभारी निरीक्षक आनंद द्ववेदी ने बताया कि अवैध खनन की सूचना पर तहसीलदार विकास सिंह व राजस्व टीम ने क्षेत्र के ग्राम कोलवा भनौरा में रात्रि में छापा मार कर वहां पर खनन कर रही मशीनरी को सीज कर दिया है।