Tuesday, December 10, 2024
More

    झटका : लखनऊ सुपर जायंट्स को शुरू में नहीं मिलेगा क्विंटन डिकॉक का साथ  

    साउथ अफ़्रीका। दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी कगिसो रबाडा, अनरिख़ नॉर्खिए, डेविड मिलर और एडन मारक्रम सहित सभी खिलाड़ी तीन अप्रैल से भारत में  होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए अपनी-अपनी फ्रेंचीजी टीमों से जुड़ेंगे। जानकारी के अनुसार क्रिकेट दक्षिण अफ़्रीका (सीएसए) ने बीसीसीआई को सूचित किया कि वह चाहता है कि उनके टीम के सभी प्रमुख खिलाड़ी मार्च के अंत में नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ शुरू होने वाली दो मैचों की घरेलू वनडे सीरीज़ के लिए उपलब्ध रहें।

    दक्षिण अफ्रीका ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि वनडे विश्व कप में सीधे क्वालीफ़ाई करने के लिए साउथ अफ़्रीका को श्रृंखला में नीदरलैंड्स को हराना होगा। नीदरलैंड्स ने इस सप्ताह ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ होने वाली सीरीज़ के लिए एक मज़बूत टीम की घोषणा की है। उस सीरीज़ के बाद नीदरलैंड्स की टीम साउथ अफ़्रीका के साथ भिड़ेगी। ये दोनों सीरीज़ वनडे सुपर लीग का हिस्सा होंगे।

    दक्षिण अफ्रीका के इस फ़ैसले से आईपीएल की 10 में से छह टीमें प्रभावित होंगी। सनराइज़र्स हैदराबाद (मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, मार्को यानसन), दिल्ली कैपिटल्स (नॉर्खिए, लुंगी एनगिडी), मुंबई इंडियंस (ट्रिस्टन स्टब्स, संभवतः डेवाल्ड ब्रेविस), मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस (मिलर), लखनऊ सुपर जायंट्स (क्विंटन डिकॉक), पंजाब किंग्स (रबाडा) के पास साउथ अफ़्रीकी खिलाड़ी हैं।

    पिछले दिसंबर में आईपीएल नीलामी से एक दिन पहले, बीसीसीआई ने विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता पर सभी फ्रेंचाइज़ी को एक नोट में सूचित किया था कि अनुबंधित साउथ अफ़्रीकी खिलाड़ी आईपीएल के उद्घाटन से दो दिन पहले 29 मार्च से उपलब्ध होंगे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular