Sunday, February 16, 2025
More

    CBRN आपदा मे बचाव कार्य को लेकर किया गया संयुक्त मेगा अभ्यास

    लखनऊ। चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट में CBRN Emergency आपदा पर संयुक्त मेगा मोक अभ्यास किया गया। एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के कुशल दिशा निर्देशन में 11 एनडीआरएफ टीम एयरपोर्ट के फायर विभाग,केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, SDRF, जिला पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, DAE,चिकित्सा विभाग की टीमो द्वारा CHEMICAL BIOLOGICAL RADIOLOGICAL NUCLEAR (CBRN) फ्लोरीन गैस के परिदृश्य पर रेडिशन रिसाव आपदा होने पर खोज,राहत व् बचाव कार्य हेतु मेगा माक का संयुक्त अभ्यास किया गया।

    यह भी पढ़े- डीसीपी साउथ से व्यापारियों ने की नाबालिग ई-रिक्शा चालक पर  शिकंजा कसने की मांग

    जिसका मुख्य उद्देश्य घायल व् चोटिल ब्यक्तियो के अमूल्य जीवन की रक्षा करना,सभी रेस्पोंस एजेंसियों का रेस्पोंस चेक करना व सभी स्टेक होल्डरस के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है तथा इस मेगा माक अभ्यास द्वारा खोज,राहत व बचाव कार्य के संचालन में आने वाली कमियों की समीक्षा कर उन्हें दूर करना भी है। इस मेगा माक अभ्यास का नेतृत्व एन०डी०आर०एफ० के टीम कमांडर निरीक्षक राम सिंह द्वारा क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र लखनऊ के 35 सदस्यीय टीम द्वारा किया गया।

    यह भी पढ़े-महाकुंभ के अवसर पर शहर बनेगा लल्लनटॉप

    निरीक्षक राम सिंह ने बताया कि आपसी समन्वय से सकारात्मक पहल व सशक्त रिस्पोंस सिस्टम को विकसित करने से इस तरह की CBRN जैसी आपदाओ में होने वाली दुर्घटनाओ से आसानी से निपटा जा सके और समय – समय पर इस तरह के मेगा माँक अभ्यास द्वारा महत्वपूर्ण जीवन की रक्षा की जा सकेगी।इस मेगा माक अभ्यास के दौरान CISF के कमांडेंट अजय सिंह,Y P Gautam (Coordinator D.A.E.) Naraura, एयरपोर्ट फायर विभाग, स्वास्थ्य विभाग, SDRF, NDRF टीम कमांडर निरीक्षक राम सिंह सहित 35 सदस्यी टीम एवं अन्य संस्थाओ के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular