Monday, December 2, 2024
More
    Homeउत्तर प्रदेश जूडो चैंपियनशिप : लखनऊ के रोशन ने जीता स्वर्ण पदक

     जूडो चैंपियनशिप : लखनऊ के रोशन ने जीता स्वर्ण पदक

    लखनऊ । लखनऊ के रोशन सहित प्रयागराज के ऋषभ जायसवाल, अक्सा बानो व बेनजीर ने 19वीं यूपी डेफ गेम्स के जूडो चैंपियनशिप के पहले दिन स्वर्ण पदक जीते। इस चैंपियनशिप का उद्घाटन हलवासिया कोर्ट स्थित इंडियन पैरा जूडो एकेडमी में अवनीश कुमार अवस्थी (चेयरमैन, इंडियन ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन) ने किया।

    इन खेलों में प्रदेश भर के जूडोका सहित डॉ. शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी से लगभग 90 जूडो खिलाड़ी व ऑफीशियल्स भाग ले रहे है। मुनव्वर अंज़ार (वर्ल्ड जूडो रेफरी व चेयरमैन, यूपी स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ दि डेफ) ने बताया कि सब जूनियर व जूनियर बालक व बालिका एवं सीनियर पुरुष व व महिला मूकबधिर वर्गो में खेली जा रही प्रतियोगिता से आगामी फरवरी माह में इंदौर (मध्य प्रदेश) में होने वाली नेशनल डेफ स्पोर्टस चैंपियनशिप के लिए यूपी की मूकबधिर जूडो टीम चुनी जाएगी।

    परिणाम इस प्रकार हैं:
    जूनियर बालक वर्ग (- 55 किग्रा.): – प्रथम : रोशन, द्वितीय : यूसुफ रिज़वी (दोनों लखनऊ), तृतीय : शिवम (लखनऊ) व जतिन कुमार (प्रयागराज)
    सीनियर पुरुष वर्ग (- 55 किग्रा.) :- प्रथम : ऋषभ जायसवाल (प्रयागराज) , द्वितीय : अभिनव त्रिवेदी (शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी), तृतीय : नोमान (लखनऊ) व अंशु गुप्ता (शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी)
    जूनियर बालिका वर्ग (- 44 किग्रा.): – प्रथम : अकसा बानो, द्वितीय : लक्ष्मी देवी (दोनों प्रयागराज)
    सीनियर महिला वर्ग (- 44 किग्रा.):- प्रथम : बेनज़ीर (प्रयागराज), द्वितीय : रूबी (लखनऊ)

    RELATED ARTICLES

    Most Popular