Wednesday, December 11, 2024
More

    रामकथा शुरू से होने पहले कलश यात्रा निकली

    11दिनों तक चलेगी रामकथा

    लखनऊ। मोहनलालगंज में गुरुवार को कालेबीर बाबा मंदिर में राम कथा के प्रथम दिन कलश यात्रा महिलाओं द्वारा निकाली गई।
    जिसका प्रकृति भारती के खण्ड प्रमुख समग्र ग्राम विकास सुशील रावत ने बताया कि ग्यारह दिनों तक चलने वाले इस आयोजन के पहले दिन कस्बा मोहनलालगंज में कलश यात्रा निकाली गई।
    कार्यक्रम मे काशी से आए कथा वाचक सुधीरानंद जी महाराज, भगवान रामजी की कथा भक्तों को सुनाएंगे, कलश यात्रा के बाद राम महिमा का गुणगान किया। कार्यक्रम में डाक्टर प्रमोद, शिवदेवी रावत समेत बडी संख्या में भक्तो ने उपस्थित होकर राम कथा का रसपान किया। वही प्रथम दिन गोपाल शुक्ला और उनकी पत्नी ने यजमान बनकर पूजन कर रामकथा का सुनी।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular