Tuesday, August 19, 2025
More

    खिलाड़ियों की सुविधा के लिए शीघ्र लांच होगा ‘खेल साथी’ ऐप और पोर्टल

    • ‘खेल साथी’ पोर्टल पर स्पोर्ट्स कालेज में ऑनलाइन एडमीशिन की सुविधा होगी, रिजल्ट भी अपलोड होगा
    • एकलव्य क्रीड़ा कोष के तहत आर्थिक सहायता के लिए पोर्टल पर आवेदन की सुविधा होगी : डा  नवनीत सहगल

    लखनऊ । उत्तर प्रदेश में खिलाड़ियों की सुविधा के लिए शीघ्र ही ‘खेल साथी’ ऐप एवं पोर्टल शुरू किया जायेगा। इस मोबाईल ऐप और वेब आधारित पोर्टल पर खिलाड़ी घर बैठे खेल गतिविधियों से संबंधित सभी जानकारियां एवं सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। इस पर एकलव्य क्रीड़ा कोष के तहत आर्थिक सहायता के लिए आवेदन किया जा सकेगा और स्पोर्ट्स कालेज में ऑनलाइन एडमीशिन की सुविधा होगी। साथ ही रिजल्ट भी इस पोर्टल पर अपलोड होगा।

    अपर मुख्य सचिव, डा नवनीत सहगल ने बापू भवन स्थित अपने कार्यालय में ‘खेल साथी’ ऐप एवं पोर्टल का अवलोकन करते हुए कहा शीघ्र ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इसका शुभारंभ कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि ‘खेल साथी’ ऐप एवं पोर्टल को बहुत ही सरल और आकर्षक डिजाइन कराया गया है। यह मोबाइल ऐप और वेब आधारित पोर्टल हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में है। इस ऐप एवं पोर्टल के माध्यम से खिलाड़ियों को राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ आसानी से घर बैठे उपलब्ध हो जायेगा।

    उन्होंने बताया कि सुविधाओं का लाभ लेने के लिए खिलाड़ियों को इस ऐप पर आसान सा रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके पश्चात डैशबोर्ड पर समस्त जानकारियां प्रदर्शित होने लगेंगी। खिलाड़ियों को अपनी एलिजबिलिटी के अनुसार आवेदन करने की सुविधा पोर्टल पर उपलब्ध कराई जायेगी।

    खिलाड़ी जिला, राज्य एवं नेशनल लेवल पर सेलेक्शन के लिए अप्लाई भी कर सकेंगे। साथ ही खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता एवं अवार्ड के लिए आवेदन करने का भी विकल्प ऑनलाइन सुलभ हो जायेगा। खेल साथी ऐप इन्फारमेटिव होगा और यह खेल साथी पोर्टल से लिंक रहेगा। सभी प्रकार के आवेदन पोर्टल के माध्यम से किये जायेंगे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular