लखनऊ। आगामी 7 जुलाई से इंदौर में शुरू हो रही 50वीं राष्ट्रीय सब जूनियर एवं जूनियर वाटरपोलो और गोताखोरी में चैंपियनशिप में हिंसा लेने वाली उत्तर प्रदेश की टीम को गुरुवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में किट दिया गया।
क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी ने किट देते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की 30 सदस्यीय दल भाग लेंगे। टीम के मुख्य कोच आनंद श्रीवास्तव बनाये गए हैं।
वहीं, कोच गंग्तेश्वर सिंह और निशित दीक्षित एनआईएस ने कोच के रूप में सहायता की है।सहायक प्रशिक्षक जिला कुशीनगर के अभिषेक कुमार हैं।देवानंद चौहान बॉयज़ वाटरपोलो टीम के कप्तान और खिलाड़ी हैं। वंदना साहनी गर्ल्स टीम की कप्तान हैं। दोनों कप्तान इंडोर में वाटरपोलो मैचों में अपनी टीमों का नेतृत्व करेंगे।