Monday, September 16, 2024
More
    Homeखेलतीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनीं केकेआर टीम पर हुई करोड़ों रुपए की...

    तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनीं केकेआर टीम पर हुई करोड़ों रुपए की बारिश, जानें किसे क्या मिला

    चेन्नई।कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने रविवार को चेन्नई के चेपाक स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की ट्रॉफी जीत ली।

    हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए केकेआर को सिर्फ 114 रन का टारगेट दिया था। केकेआर ने इसे 10.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर आईपीएल 2024 की ट्रॉफी पर भी कब्जा कर।

    26 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए केकेआर को सिर्फ 114 रन का टारगेट दिया था।केकेआर ने इसे 10.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

    इससे पहले केकेआर 2012 और 2014 सीजन में चैंपियन बन चुकी है।वहीं, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर टीम ने पहली बार चैंपियन की उपलब्धि हासिल की।दूसरी ओर, कोलकाता और हैदराबाद सहित अन्य टीमों पर करोड़ों रुपयों की बारिश भी हुई है।

    किस टीम और किन खिलाड़ियों को क्या- क्या मिला

    आईपीएल 2024 का खिताब जीतने वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 20 करोड़ रुपये मिले जबकि सीजन की उपविजेता रही सनराइजर्स हैदराबाद को 12.5 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी गई है।

    तीसरे स्थान पर रही राजस्थान रॉयल्स को 7 करोड़ और चौथे स्थान पर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6.50 करोड़ रुपये मिले।

    राजस्थान रॉयल्स को क्वालीफायर-2 में हैदराबाद ने हराया था और राजस्थान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। आरसीबी की टीम राजस्थान से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई थी।

    ऑरेंज कैप जीतने वाले विराट कोहली को क्या मिला?

    इस सीजन विराट कोहली ने ऑरेंज कैप अपने नाम किया। वह IPL 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्हें इस कमाल प्रदर्शन के लिए 10 लाख रुपये मिले।

     

    इस सीजन कोहली ने 15 मैच की 15 पारियों में 61.75 की औसत और 154.69 की स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए थे।इसके अलावा ‘मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन’ सुनील नरेन को चुना गया। इसके लिए उन्हें 10 लाख रुपये इनामी राशि मिली।

    पर्पल कैप जीतने वाले हर्षल पटेल को क्या मिला?

    इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल रहे। उन्होंने 14 मैच में 24 विकेट झटके।उन्हें इस कमाल के प्रदर्शन के लिए 10 लाख रुपये मिले। हालांकि, उनकी टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई थी। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी टीमों को पूरे सीजन परेशान किया।वरुण चक्रवर्ती 21 विकेट के साथ दूसरे और जसप्रीत बुमराह 20 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

    नितीश रेड्डी बने ‘इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन’

    हैदराबाद के युवा सनसनी नितीश रेड्डी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन बने। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया। उन्हें 10 लाख रुपये का इनाम मिला। रेड्डी ने 15 मैच में 2 बार नाबाद रहते हुए 33.67 की औसत और 142.92 की स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए।उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 76 रन रहा। गेंदबाजी में भी इस खिलाड़ी ने 3 विकेट झटके।

    ये खिलाड़ी भी हुए मालामाल

    • रमनदीप सिंह को ‘कैच ऑफ द सीजन’ का अवार्ड दिया गया। उन्होंने अर्शिन कुलकर्णी का शानदार कैच लपका था। उन्हें 10 लाख रुपये मिले।
    • सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले ट्रेविस हेड को 10 लाख रुपये मिले। सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले अभिषेक शर्मा को भी 10 लाख रुपये मिले।
    • जेक फ्रेजर मैकगर्क को ‘स्ट्राइकर ऑफ द सीजन’ के अवार्ड के साथ 10 लाख रुपये मिले।
    • राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद को शानदार स्टेडियम के लिए 50 लाख रुपये मिले।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular