Wednesday, October 22, 2025
More

    भारत को जानो : टीडी गर्ल्स इंटर कॉलेज और वरदान इंटरनेशनल एकेडमी के बच्चों ने जीती प्रतियोगिता

    लखनऊ।भारत विकास परिषद् गोमती नगर विस्तार शाखा ने भारत को जानो” प्रतियोगिता का आयोजन के.डी.एस. पब्लिक इंटर कॉलेज के सभागार में किया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को भारत के इतिहास, संस्कृति और विविधता के बारे में जागरूक करना था।

    प्रतियोगिता में केडीएस पब्लिक इंटर कॉलेज, वरदान इंटरनेशनल अकैडमी, न्यू बालभारती स्कूल, टीडी गर्ल्स इंटर कॉलेज, जेएमडी इंटर कॉलेज, केटीडी स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

    प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में टी.डी. गर्ल्स इंटर कॉलेज और कनिष्ठ वर्ग में वर्ग में वरदान इंटरनेशनल एकेडमी के बच्चों ने सफलता प्राप्त की। इस आयोजन ने न केवल ज्ञानवर्धन किया, बल्कि छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना को भी बढ़ावा दिया।

    समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. शीतल शर्मा, निदेशक IILM एकेडमी ऑफ़ हायर लर्निंग, लखनऊ ने सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया। अपने उद्घाटन भाषण में, उन्होंने बच्चों से भारत के ऐतिहासिक विरासत के संदर्भ में चर्चा करते हुए उन्हें प्रेरित किया।

    डॉ. शर्मा ने बताया कि हमारे देश की समृद्ध संस्कृति और इतिहास को जानना और समझना बहुत महत्वपूर्ण है। सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे छात्रों में और भी प्रेरणा का संचार हुआ। इस प्रकार, यह कार्यक्रम छात्रों के लिए ज्ञानवर्धन और प्रेरणा का एक अद्भुत अनुभव रहा।

    कार्यक्रम में प्रांतीय महासचिव श्री एस के सक्सेना, प्रांतीय वित्त सचिव पंकज अग्रवाल, वाइस प्रेसिडेंट ऑफ़ अवध प्रांत श्री प्रकाश जी, समर्थ शाखा के सचिव रवि चटर्जी, आईआईएलएम की प्राध्यापिका कनिका जी मौजूद रहे।

    गोमती नगर विस्तार शाखा से अध्यक्ष डॉ प्रीती श्रीवास्तव, सचिव बीना जोशी, गुरु वंदन संयोजिका सुनीता सिंह, महिला संयोजिका सुनीता तिवारी, बिंदु राय सुमन राय रामवती सिंह संगठन सचिव संजय सिंह मौजूद रहे।

    चतुर्थ राष्ट्रीय फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश की 46 सदस्यीय टीम तैयार

    केडीएस पब्लिक इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या और अध्यापिकाओं का कार्यक्रम को सफल बनाने में अत्यंत प्रशंसनीय सहयोग रहा। गोमती नगर विस्तार शाखा की तरफ से केडीएस स्कूल के प्रबंध समिति को बहुत-बहुत धन्यवाद।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular