- आईपीएल 2025 के उद्घाटन मुकाबले में बेंगलुरु ने कोलकाता को 7 विकेट से किया पराजित।
कोलकाता। मैन ऑफ द मैच क्रुणाल पंड्या(3 विकेट) और जोश हेजलवुड की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद विराट कोहली (नाबाद 59) और फिल सॉल्ट (56) की आक्रामक बल्लेबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 18वें सत्र के उद्घाटन मुकाबले में गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 22 गेंद शेष रहते सात विकेट से हराकर धमाकेदार शुरुआत की।अब आरसीबी का अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा, जबकि केकेआर चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी।
केकेआर के काम नहीं आईं रहाणे और नारायण की पारी
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान अजिंक्य रहाणे (56) और सुनील नारायण (44) की शानदार पारियों की बदौलत आठ विकेट पर 174 रन बनाए। रहाणे ने 31 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए तेज-तर्रार अर्धशतक जमाया। नारायण ने भी 26 गेंदों में ताबड़तोड़ 44 रन बनाए और रहाणे के साथ दूसरे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी की।
हालांकि, केकेआर के मध्यक्रम ने निराश किया। वेंकटेश अय्यर (6), रिंकू सिंह (12) और आंद्रे रसेल (4) जैसे बड़े हिटर रन बनाने में असफल रहे, जिससे टीम आखिरी चार ओवर में सिर्फ 23 रन ही जोड़ सकी।
क्रुणाल और हेजलवुड ने की कसी गेंदबाजी
आरसीबी के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। क्रुणाल पंड्या ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए और केकेआर की रनगति पर ब्रेक लगाया। उन्होंने रहाणे, अय्यर और रिंकू को पवेलियन भेजा। वहीं, जोश हेजलवुड ने पहले ही ओवर में क्विंटन डिकॉक (4) को आउट कर आरसीबी को शानदार शुरुआत दिलाई और 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट झटके।

कोहली-सॉल्ट की रॉयल पारी
175 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने शानदार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने पहली ही गेंद पर चौका जड़कर आक्रामक इरादे जाहिर किए। उन्होंने 31 गेंदों में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 56 रन बनाए। कोहली और सॉल्ट ने पहले विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की, जिससे आरसीबी ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 80 रन बना लिए।
कोहली ने 36 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 59 रन की नाबाद पारी खेली। तीसरे नंबर पर आए देवदत्त पडिक्कल (10) सस्ते में आउट हो गए, लेकिन रजत पाटीदार (34) और लियाम लिविंगस्टोन (15*) ने तेज रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
केकेआर के गेंदबाज आरसीबी की आक्रामक बल्लेबाजी के आगे बेबस नजर आए। सुनील नारायण (2/34) और वरुण चक्रवर्ती (1/35) को कुछ सफलता मिली, लेकिन बाकी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए।
पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी की शानदार शुरुआत
इस जीत के साथ आरसीबी ने टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया। कप्तान रजत पाटीदार अपनी टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश नजर आए और खासतौर पर गेंदबाजों की तारीफ की। दूसरी ओर, केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने स्वीकार किया कि उनकी टीम को मध्यक्रम में बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी।