Tuesday, December 10, 2024
More

    आदित्य सिंह की पारी से कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब जीता

    लखनऊ। मैन ऑफ द मैच आदित्य सिंह (59) रन की तूफानी पारी के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की सहयता से कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने गुरुवार को जी20 बीबीडी सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के मुकाबले में यूपी टिम्बर क्रिकेट क्लब को 85 रन से पराजित किया।  चौक स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में यूपी टिम्बर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया और उसके गेंदबाजों के आगे विरोधी टीम के चार विकेट 63 रन पर ही गिर गए थे।

    कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 36 ओवर में 226 रन का स्कोर बनाया। टीम के कप्तान अंश चौधरी (02) और फहद अहमद (02) रन का ही योगदान दे सके। इसके बाद कृतु राज सिंह (34) और सचिन चौधरी (34) ने उम्दा पारी खेलकर अपनी टीम को शुरुआती झटकों से बाहर लाने की पूरी कोशिश की।

    फिर निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने आए आदित्य सिंह ने 46 गेंदों पर पांच चौकों व चार छक्के की मदद से शानदार 59 रन बनाये।  आदित्य सिंह ने स्पर्श जैन (नाबाद 29) के साथ नवे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। वही हिमांशु द्विवेदी ने 26 रन का योगदान दिया। यूपी टिम्बर की तरफ से विप्रज निगम ने तीन विकेट हासिल किये जबकि अभिषेक ने दो विकेट चटकाये। हसन अख्तर, विश्वजीत मिश्रा, आतिफ साजिद व सुमित सिंह को एक-एक विकेट मिले।
      जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी टिम्बर की टीम 26.5 ओवर में 141 रन पर ही ढेर हो गई और जीत से 85 रन दूर रह गई। टीम को सलामी बल्लेबाज शुभांग राज (19) और विश्वजीत मिश्रा (29) ने पहले विकेट के लिए 30 रन की साझेदारी कर अच्छी शुरुआत दी।
     हालांकि इसके बाद यूपी टिम्बर की बल्लेबाजी कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों के सामने पूरी तरह ढेर हो गई। सूरज मिश्रा की 25 रन की अहम पारी के अलावा  अली जाफिर मोहसिन (15) और हसन अख्तर (नाबाद 15) ही कुछ टिक सके लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब  से फैजानुल रहमान ने तीन विकेट हासिल किये। बंटी बिंद व मोहम्मद शाहिद को दो-दो विकेट मिले।लीग में अब 17 फरवरी को  यूपी टिम्बर क्रिकेट क्लब और आरईपीएल क्रूसेडर्स  के बीच चौक स्टेडियम पर मैच खेला जायेगा।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular