लखनऊ। केंद्रीय विद्यालय (केवीआईआईएम) ने लखनऊ जिला खो-खो संघ द्वारा आयोजित जिला सब जूनियर अंडर-14 बालक और बालिका प्रतियोगिता में अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है। यह प्रतियोगिता केडी सिंह बाबू स्टेडियम में लीग कम नॉक-आउट आधार पर खेली जा रही है। प्रतियोगिता की शुरुआत क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय कुमार सेठी ने किया ।
प्रतियोगिता के पहले दिन बालिका वर्ग में केवीआईआईएम ने बक्शी का तालाब इंटर कॉलेज को 14-2 और कैरियर कान्वेंट को 11-0 से हराया। इसके अलावा, बक्शी का तालाब इंटर कॉलेज ने डा. एसपीआर इंटर कॉलेज को 12-1 और कैरियर कान्वेंट को पराजित किया।
डा. एसपीआर इंटर कॉलेज ने कैरियर कान्वेंट को 22-13 से हराया। विश्रामम स्कूल ने बीएसएनवी जीआइसी को 14-6 और कैरियर कान्वेंट को हराया। इस प्रदर्शन के बाद केवीआईआईएम ने बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। सेमीफाइनल में केवीआईआईएम का मुकाबला बीएसएनवी जीआइसी से होगा, जबकि विश्रामम स्कूल का मुकाबला बीकेटी इंटर कॉलेज से होगा।
बालक वर्ग के लीग मुकाबलों में केवीआईआईएम ने बीकेटी इंटर कॉलेज को 11-6, डा. एसपीआर इंटर कॉलेज को 22-1 और विश्रामम स्कूल को 11-0 से हराया। बीकेटी इंटर कॉलेज ने विश्रामम स्कूल को 11-0 और डा. एसपीआर इंटर कॉलेज को 11-2 से पराजित किया। विश्रामम स्कूल ने डा. एसपीआर को 12-11 से हराया।