Monday, December 2, 2024
More
    Homeउत्तर प्रदेशAtulya Residency व सारंग प्रॉपर्टीज पर चला LDA Bulldozer

    Atulya Residency व सारंग प्रॉपर्टीज पर चला LDA Bulldozer

    Atulya Residency and सारंग प्रॉपर्टीज पर चला LDA Bulldozer

    लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के प्रवर्तन दस्ते ने गुरुवार को जोन तीन में मोहान रोड पर अवैध रुप से करायी जा रही प्लाटिंग कार्य को बुलडोजर Bulldozer चला कर ध्वस्त कर दिया। काकोरी इलाके में मोहान रोड पर 6 बीघा जमीन पर सड़क, नाली व कार्यालय का निर्माण कराकर प्लाटिंग करते हुए अतुल्या रेजीडेंसी नाम से अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। इसके अतिरिक्त इरशाद हुसैन की ओर से काकोरी में मौदा रोड पर 3 बीघा जमीन पर सारंग प्रॉपर्टीज नाम से अवैध प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। दोनों मामलों में बिल्डरो द्वारा कोई मानचित्र स्वीकृत नही कराया गया था।

    निर्माण कार्य रोकने के निर्देश दिये गये थे। निर्माण कार्य न रुकने पर विहित प्राधिकारी ने ध्वस्तीकरण का निर्देश दिया था।जिस पर गुरुवार को सहायक अभियंता वाई पी सिंह,अवर अभियंता भरत पाण्डेय व जगदीश प्रसाद ने बुलडोजर चला कर बनाये गये निर्माण, सड़क व नाली कार्य को ध्वस्त कर दिया । तो वहीं,दूसरी ओर प्रवर्तन दस्ते की ओर से गुरुवार को इंदिरा नगर, काकोरी व पारा थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर तीन अवैध व्यवसायिक निर्माणों को सील करने के साथ ही दो स्थानों पर बुलडोजर चलाकर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया।

    प्रवर्तन जोन-5 के इन्दिरा नगर इलाके में अविनाश सिंह, मुन्नू व अन्य की ओर से फरीदी नगर में पिकनिक स्पॉट रोड पर लगभग 1000 वर्गमीटर भूखण्ड पर लगभग 500 वर्गमीटर एरिया में बेसमेंट के निर्माण के लिए शटरिंग का कार्य कराया जा रहा था। इसके अतिरिक्त मोह मद अरमान, मोह मद मुसीब व अन्य की ओर से मानस सिटी के पास चांदन रोड पर लगभग 140 वर्गमीटर के भूखण्ड पर भूतल पर आरसीसी कॉलम का निर्माण कराया जा रहा था। प्रवर्तन टीम की ओर से कई बार निर्माण कार्य रोकने की चेतावनी दी गयी थी। उसके बाद भी लगातार निर्माण कार्य जारी रहा।

    तीन निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स भी किये गये सील

    जिस पर सहायक अभियंता एन एन चौबे के नेतृत्व में अभियंता राजीव श्रीवास्तव व विपिन बिहारी राय ने उसे सील कर दिया। इसके अतिरिक्त प्रवर्तन जोन-3 के पारा इलाके में संजय कुमार व अन्य द्वारा अमौसी रोड स्थित ग्राम-मौदा में लगभग 5000 वर्गफिट के भूखण्ड पर व्यवसायिक उपयोग के लिए आरसीसी कॉलम का निर्माण कराया जा रहा था। जिसे भी गुरुवार को सहायक अभियंता वाईपी सिंह व अवर अभियंता भरत पाण्डेय ,जगदीश प्रसाद ने सील कर दिया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular