Wednesday, December 11, 2024
More

    जानकीपुरम विस्तार में सामुदायिक केन्द्र बनाएगा एलडीए

    लखनऊ। जानकीपुरम विस्तार में नया सामुदायिक केंद्र बनाया जाएगा। एलडीए इसका निर्माण कराएगा। इसके अलासा यहां के तालाब का सुंदरीकरण भी होगा। प्राधिकरण उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने मंगलवार को जानकीपुरम विस्तार का भ्रमण के दौरान यह निर्देश दिये। उन्होंने यहां के आवंटियों की समस्याएं सुनीं और उन्हें दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

    निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने अलग-अलग सेक्टरों में जाकर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सेक्टर-4 में सामुदायिक केन्द्र का निर्माण कराने के निर्देश दिये। सेक्टर-3 में उन्होंने खरगापुर तालाब के सुंदरीकरण कराने के लिए कहा।

    इस मौके पर जानकीपुरम् विस्तार सोसाइटी के अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता, महासचिव विनय कृष्ण पाण्डेय, गोपाल जी निगम और सन्तोष त्रिपाठी ने उपाध्यक्ष से मुलाकात करके उन्हें स्थानीय लोगों की समस्याओं से अवगत कराया।

    उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को फुटपाथों से अतिक्रमण हटवाकर पौधारोपण कराने और सेक्टर-6 स्थित सब्जी मण्डी हटाने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने भवानी चैराहे पर निर्मित बड़े गोलाकार को छोटा करने का निर्देश दिया।

    इसके बाद उन्होंने सेक्टर-8 स्थित प्ले-ग्राउण्ड का निरीक्षण कर इसे विकसित कराने के भी निर्देश दिये। स्थानीय लोगों ने रिहाइशी इलाके में चल रही शराब की दुकानें हटाने की मांग की। इस पर उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने अधिकारियों से आबकारी विभाग को पत्र भेजकर उक्त दुकान हटवाने की कार्रवाई के निर्देश दिए।

    इसके अलावा उन्होंने यहां के रिक्त भूखण्डों व व्यावसायिक सम्पत्तियों के आवंटन की कार्यवाही भी प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियन्ता इन्दुशेखर सिंह, अधिशासी अभियंता के.के. बंसला और सहायक अभियंता विपिन कुमार त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular