Monday, January 12, 2026
More

    जीवित व्यक्ति को मृत दिखा लेखपाल ने लगाई रिपोर्ट

    बिना जांच किए लेखपाल ने दर्जनों आवेदकों की लगाई गलत रिपोर्ट

    लखनऊ । मलिहाबाद तहसील क्षेत्र में लेखपाल का नया कारनामा सामने आया है। मुजासा में तैनात लेखपाल अशोक कुमार वर्मा द्वारा रामनरेश नामक व्यक्ति जो जीवित हैं उन्हें मृतक दिखा दिया। वहीं राना कुमार के पिता की मृत्यु 20 वर्ष पहले हो चुकी है जिसे आधार कार्ड न होने के चलते आवेदन निरस्त कर दिया गया।वहीं दिव्यांग मुकेश पुत्र गंगाराम व अजय पुत्र राजेश की दस्तावेज गड़बड़ कर दिया है।
    करीब तीन दर्जन लोगों ने इनकम से ज्यादा आय लगाए जाने का आरोप लगाया है। वहीं फिरोजपुर वार्ड मलिहाबाद से सभासद ने उपजिलाधिकारी मलिहाबाद को लेखपाल अशोक कुमार वर्मा के खिलाफ शिकायती पत्र लिखा है।और दूसरी तरफ आय जाति में गलत रिपोर्ट लगाने के कारण रमेश कुमार,करन कुमार ,रामलखन तथा अन्य ग्रामीणों ने भी आला अधिकारियों को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular