Monday, January 12, 2026
More

    जीवन रक्षक सरकारी एम्बुलेंस का हो रहा दुरुपयोग

    लखनऊ। माल क्षेत्र के एक गांव में जीवन रक्षक सरकारी एम्बुलेंस 108 बाग में काफी देर से खड़ी देख किसान ने शंका होने पर अन्य लोगों को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे लोगों के जानकारी करने पर उसमे मौजूद दो कर्मी उसे लेकर भाग  निकले।
    माल क्षेत्र के केड़ौरा गांव की एक आम की बाग में ग्रामीणों ने एक सरकारी एम्बुलेंस108 काफी समय से खड़ी देखा,तो उन्हें शक हुआ कि इमरजेंसी वाहन बाग में क्यों ? खड़ा है, तो उन्होंने अन्य लोगों को फोनकर सारी जानकारी दी। जब  लोगों ने एम्बुलेंस में मौजूद लोगों से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि मेरी एम्बुलेंस हरदोई जनपद में चलती है। हम लोग भोजन करने के लिये यहां बाग में खड़े हो गये थे।
    एम्बुलेंस108 यूपी32/बीजी 8894 में चालक राहुल और अंदर एमटी मौजूद थे। इसके बाद दोनों एम्बुलेंस लेकर चले गये। लोगों ने बताया की वह दोनों नशे में धुत थे। ऐसे में यह कर्मी  सरकार की मरीजों और आपातकालीन जरूरत मन्दों के लिये चलायी जा रही आवश्यक सुविधा का लाभ कैसे जरूरतमन्द लोगों को देंगे। जबकि एम्बुलेंस को मौके पर न मिलने से पता नहीं कितनो को कष्ट झेलना पड़ा होगा। जबकि इस का प्रयोग उस में मौजूद लोगे निजी कामो के लिए प्रयोग कर रहे है।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular