लखनऊ । एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग 2024-25 के दूसरे दिन लखनऊ में शानदार मुकाबले देखने को मिले। पहले मैच में एलएसजेए एकादश ने अमित सक्सेना की शानदार गेंदबाजी (3 विकेट) की मदद से अमर उजाला को 3 विकेट से हराया। वहीं, दूसरे मैच में दैनिक जागरण ने श्यामू के आलराउंड प्रदर्शन (57 रन, 2 विकेट) के दम पर डीडी एआईआर एकादश को 51 रन से मात दी।
गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के क्रिकेट मैदान पर आयोजित पहले मैच में अमर उजाला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10.1 ओवर में केवल 48 रन बनाकर आल आउट हो गया। सलामी बल्लेबाज राजीव आनंद (11) ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। एलएसजेए एकादश के अमित सक्सेना और शोएब गाजी ने अपनी गेंदबाजी से अमर उजाला को तोड़ दिया, दोनों ने 3-3 विकेट झटके। इसके अलावा, विक्रम श्रीवास्तव ने 2 विकेट अपने नाम किए।
जवाब में, एलएसजेए एकादश ने 12 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया। हालांकि, टीम ने अच्छी शुरुआत नहीं की और 16 रन के कुल स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे। फिर शुभम (13), आशीष बाजपेयी (10) और विक्रम श्रीवास्तव (नाबाद 10) की बल्लेबाजी ने एलएसजेए को जीत दिलाई। अमर उजाला की तरफ से मुदस्सिर, अर्जुन साहू और राजीव आनंद ने 2-2 विकेट लिए।
दैनिक जागरण की जीत में श्यामू का आलराउंड प्रदर्शन
दूसरे मैच में दैनिक जागरण ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 169 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। श्यामू ने 35 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 57 रन बनाए और टीम को एक मजबूत आधार प्रदान किया। कप्तान धर्मेंद्र पाण्डेय ने 21, आलोक मिश्रा ने 16 और दुर्गेश कुमार ने नाबाद 19 रन बनाकर स्कोर को 169 तक पहुंचाया। श्यामू और आलोक मिश्रा के बीच तीसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी बनी, जिसने बड़े स्कोर की नींव रखी।डीडी एआईआर एकादश की तरफ से शैलेंद्र शर्मा और रवि सिन्हा ने 2-2 विकेट लिए।
जवाब में, डीडी एआईआर एकादश 17.2 ओवर में 118 रन ही बना सका। टीम के लिए भोले राम (23), शैलेंद्र शर्मा (22) और शादाब आलम (25) ही ज्यादा रन बना सके। दैनिक जागरण से विमलेश कुमार ने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट झटके, जिसमें 1 मेडन ओवर भी था। श्यामू और प्रशांत चतुर्वेदी ने 2-2 विकेट हासिल किए।