Wednesday, April 23, 2025
More

    लखनऊ जिला यूथ  एथलेटिक्स चैंपियनशिप 27 फ़रवरी को

    लखनऊ । लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में 27 फरवरी को लखनऊ जिला यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगी। लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण के अनुसार चैंपियनशिप में भाग लेने के इच्छुक एथलीटों का जन्म साल 2006 से 2007 के मध्य होना चाहिए।
    इच्छुक एथलीटों को चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए अपने आधार कार्ड के साथ  चैंपियनशिप के दिन  सुबह  7 बजे संपर्क करना होगा।  उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप के माध्यम से से चयनित लखनऊ जिला टीम आगामी छठी यूपी स्टेट यूथ (पुरुष व महिला अंडर-18) एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2023 में भाग लेगी।
    यूपी स्टेट यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप के अंतर्गत गाजियाबाद में  1 व 2 मार्च को सभी ट्रैक इवेंट और होरिजेंटल जंप की स्पर्धाएं होंगी।इसके अलावा 2 मार्च को प्रयागराज में हाई जंप एवं पोलवाल्ट की स्पर्धाएं और 2 मार्च को ही कौशांबी में सभी थ्रो की स्पर्धाएं होंगी। चैंपियनशिप के बारे में अधिक जानकारी के लिए बीआर वरुण (9415027942) से संपर्क कर सकते है।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular