- फाइनल में लखनऊ मंडल ने आजमगढ़ मंडल को 26-20 से हराकर जीत दर्ज की।
- पहले सेमीफाइनल में लखनऊ ने झांसी को 37-24 के बड़े अंतर से हराया था।
लखनऊ ‘रघुबीर शर्मा’।अमेठी में आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता में लखनऊ मंडल ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर खिताब जीत लिया। डा. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम, अमेठी में 17 से 20 दिसंबर 2024 तक चली इस प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश खेल विभाग और उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के सहयोग से हुआ।
फाइनल मुकाबले में, लखनऊ मंडल ने आजमगढ़ मंडल को 26-20 से हराकर जीत दर्ज की। इससे पहले सेमीफाइनल में लखनऊ ने झांसी को 37-24 के बड़े अंतर से हराया था।
कोच मो. तौहीद के मार्गदर्शन में लखनऊ टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने खेल का लोहा मनवाया।
विजेता और उपविजेता टीमों को उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव डा. आनन्देश्वर पाण्डेय और कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह सहित सभी पदाधिकारियों ने बधाई दी।लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी ने विजेता टीम को शुभकामनाएं देते हुए कोच मो. तौहीद की प्रशंसा की।
लखनऊ मंडल की टीम
अंकित चौधरी, अमन भारती, रोहन कुमार, शुभम सिंह, विक्रांत सिंह, अमित सिंह, मणिंद्र सिंह, निहाल जायसवाल, शाहरुख, शुभम सरोज, विमल।