Wednesday, December 11, 2024
More

    लड़कियों ने जीतीं सीनियर स्टेट रोलबॉल चैंपियनशिप की ट्रॉफी

    लखनऊ। लखनऊ की लड़कियों ने हाल ही में हुई 15वी सीनियर स्टेट रोलबॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक हांसिल किया जबकि लखनऊ के लड़को को कांस्य पदक मिला। गत 25 दिसंबर 26 दिसंबर तक लखनऊ के चौक स्टेडियम स्थित लाल जी टंडन बहुद्देशीय हाल में आयोजित चैंपियनशिप में लखनऊ की लड़कियों ने फाइनल में आगरा को संघर्ष पूर्ण मुकाबले में 5-3 से हराया। टीम की जीत में काव्या बाजपेई ने बेहतरीन 4 गोल जबकि मुस्कान ने 1 गोल किया।काव्या ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 7 गोल किए। दूसरी ओर आगरा ने लखनऊ के लड़को को 3-1 से हराया जिससे इस वर्ग में मेजबान को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

    पढ़ें : लखनऊ के रोशन ने जीता स्वर्ण पदक

    रोलबाल स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ लखनऊ की सचिव मंजू श्रीवास्तव के अनुसार 27 से 30 दिसंबर तक जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में चल रही 15वी सब जूनियर नेशनल रोलबाल चैम्पियनशिप में लखनऊ के खिलाड़ी काव्या बाजपेई, सुविका, श्री, सांवी, और शिवांशु उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

    उत्तर प्रदेश की लड़कियों के कोच नीरज श्रीवास्तव व लड़को के कोच शुभम कश्यप हैं जबकि मैनेजर का दायित्व आदित्य बाजपेई और संजीव कुमार निभा रहे हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular