Monday, January 26, 2026
More

    शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज

    बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर दर्ज

    बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर दर्ज हुई है। ये मामला प्रॉपर्टी से जुड़ा है। गौरी के खिलाफ लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मुंबई के रहने वाले किरीट जसवंत शाह ने आरोप लगाया कि तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड लखनऊ में उन्होंने एक फ्लैट खरीदा था।इसकी कीमत करोड़ों में थी। वह अबतक कंपनी को 86 लाख रुपए दे चुके हैं, फिर भी उन्हें फ्लैट नहीं मिला है। शाहरुख खान की पत्नी गौरी इस कंपनी में ब्रांड एम्बेस्डर है। इसलिए उन्होंने गौरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। गौरी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 409 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

     

     

    शख्स ने कंपनी के सीएमडी अनिल कुमार तुलसियानी और डायरेक्टर महेश तुलसियानी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर दर्ज कराने वाले शख्स का कहना है कि उन्होंने ब्रांड एम्बेस्डर गौरी खान के प्रचार-प्रसार से प्रभावित होकर यह फ्लैट लिया था। गौरी खान के खिलाफ जिस आईपीसी की जिस धारा में केस दर्ज किया गया है वह गैर-जमानती हैं। आप को बताते चलें की इस मामले पर अभी तक गौरी व शाहरुख की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है I

    RELATED ARTICLES

    Most Popular