प्रयागराज। महाकुम्भ 2025 में सिर्फ देश-विदेश के श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में पवित्र डुबकी ही नहीं लगाएंगे, बल्कि बॉलीवुड के सितारों के संगम से भी आनंदित होंगे। मेला क्षेत्र में बन रहे गंगा पंडाल में इन सितारों की प्रस्तुतियों से यह आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महाआयोजन और भी पावन बनेगा। इसमें शंकर महादेवन, कैलाश खेर, सोनू निगम, विशाल भारद्वाज, ऋचा शर्मा, जुबिन नौटियाल और श्रेया घोषाल जैसे मशहूर कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
यह आयोजन उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। कलाकारों की उपलब्धता के आधार पर शेड्यूल में बदलाव हो सकता है, लेकिन कार्यक्रम की शुरूआत 10 जनवरी से होगी।
गंगा पंडाल में प्रत्येक शाम 4 बजे से 8 बजे तक कार्यक्रम होंगे, जिसमें 10,000 श्रद्धालु शामिल हो सकेंगे। 10 जनवरी को शंकर महादेवन के गीतों से श्रद्धालु झूम उठेंगे, वहीं 11 जनवरी को लोकगायिका मालिनी अवस्थी अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगी।
जीरो पावर्टी उत्तर प्रदेश अभियान देश के लिए बनेगा मॉडल : मुख्य सचिव
18 जनवरी को कैलाश खेर अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे और 19 जनवरी को सोनू निगम अपने भव्य संगीत से श्रद्धालुओं को आकर्षित करेंगे। इसके बाद 20 जनवरी को मैथिली ठाकुर, 31 जनवरी को कविता पौडवाल, 1 फरवरी को विशाल भारद्वाज, 2 फरवरी को ऋचा शर्मा, 8 फरवरी को जुबिन नौटियाल, 10 फरवरी को रसिका शेखर, 14 फरवरी को हंसराज रघुवंशी और 24 फरवरी को श्रेया घोषाल अपनी सुरीली आवाज से श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभव का हिस्सा बनाएंगे।