Manoj Kumar Yadav
लखनऊ । मोहनलालगंज तहसील बार एसोसिएशन की आमसभा बैठक शनिवार को अध्यक्ष कौशलेन्द्र शुक्ला व महामंत्री राम लखन यादव सहित नवगठित कार्यकरिणी की मौजूदगी में बार भवन में आयोजित की गयी। बैठक में बार एसोसिएशन के हित में सात प्रमुख प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया गया,जिसमें सभी ने एक राय में प्रस्तावों को पारित करने पर सहमति जतायी।
बार एसोसिएशन महामंत्री राम लखन ने बताया शनिवार को बार भवन में आयोजित आमसभा बैठक में बार एसोसिएशन के आय बढाने सहित सात प्रमुख प्रस्तावों पर चर्चा की गयी, बैठक में पिछली कार्यवाही की पुष्टि, बार एसोसिएशन के लेखा विवरण, खाते के संचालन, नवीनीकरण एवं बार काउंसिल आफ उ०प्र० इलाहाबाद से सम्बद्धीकरण कराये जाने, एल्डर्स कमेटी के गठन, बार एसोसिएशन की आय बढाने सहित धारा 34की पत्रवालियों में लेखपाल की आख्या के सम्बंध सहित सात प्रमुख प्रस्तावो पर विचार विमर्श किया गया,जिसमें कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यो सहित अधिवक्ताओं ने प्रस्तावों को पारित करने की सहमति दी।
बैठक में नवगठित कार्यकरिणी के सभी पदाधिकारियों सहित वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे।