अशोक सिंह
लखनऊ। गौआश्रय स्थल बहरौली का सोमवार के दिन नोडल अधिकारी / जिला कृषि रक्षा अधिकारी के साथ अपर नगर मजिष्ट्रेट तृतीय लखनऊ दिनेश कुमार के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान वहां तमाम खामियां देखने को मिली । खामियां देखकर नोडल अधिकारी व ए सी एम लखनऊ द्वारा कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए अव्यवस्थाओं के बाबत जिम्मेदारों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी को संस्तुति की गयी । वहीं गौआश्रय स्थल हुसेनाबाद मे स्थिति संतोषजनक पाई गयी।
जिला कृषि रक्षा अधिकारी / नोडल अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान गौआश्रय स्थल बहरौली मे मौके पर चूनी चोकर व हरा चारा नदारद मिला कुपोषण के शिकार कई गोवंश बीमारी की हालत मे पाए गये तथा एक गोवंश मृत अवस्था मे मिला । संबंधित पशु चिकित्सक राहुल कई बार फोन लगाने के बावजूद मौके पर नही पहुंचे न ही फोन रिसीव किया ।
ग्राम पंचायत सचिव अरविंद सिंह चौहान व ग्राम प्रधान निशा वर्मा की गैर मौजूदगी गौआश्रय पर काम कर रहे मजदूरों के अनुसार यहां कुल 161 गोवंश हैं जिनमे दो अत्यंत गंभीर हालत मे बीमार हैं व एक गौवंश का शव मौके पर मृत हालत मे पड़ा हुआ है ।
नोडल अधिकारी के अनुसार चिकित्सक के न आने से बीमार पशुओं का समय से इलाज नही हो पा रहा है । गौआश्रय स्थल मे गौवंशों की गणना के लिए रोजनामचा रजिस्टर तक नही बनाया गया । बहरौली स्थिथत गौआश्रय स्थल पर पाई गयी अब्यवस्थाओं के बाबत जिलाधिकारी लखनऊ को निरीक्षण आख्या प्रस्तुत करते हुए जिम्मेदारों के विरूद्ध संस्तुति की गयी । इसके बाद निरीक्षण को निकली टीम द्वारा हुसेनाबाद गौआश्रय स्थल का मुआयना किया गया जहां स्थिति संतोष जनक पाई गयी । निरीक्षण के दौरान पी पी ओ कृष्ण मोहन व वरिष्ठ लिपिक अंकित कुमार मौजूद रहे ।