Tuesday, December 10, 2024
More

    मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक मदद के बाद भी भटक रहा शहीद का परिवार

    लखनऊ। वर्ष 2016 में जम्मूकश्मीर के उड़ी इलाके में भारतीय सेना पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जौनपुर जिले के राजेश कुमार सिंह का परिवार आज भी आर्थिक मदद की गुहार लगा रहा है। अब तक 63 प्रार्थना पत्र भेजने के बावजूद उन्हें अब तक आर्थिक मदद नहीं मिल सकी।
    ज्ञात हो कि 18 दिसंबर 2016 को जम्मू कश्मीर में उड़ी इलाके में सेना के कैम्प पर हुए आतंकवादी हमले में जौनपुर जिले में रहने वाले राजेश कुमार सिंह शहीद हो गए थे। उस वक्त शहीद की पत्नी को सरकार की ओर आए आर्थिक मदद मिली। इसके बावजूद शहीद के माता पिता को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद दिए जाने की बात कही गई थी, लेकिन अब तक उन्हें आर्थिक सहायता नहीं मिल सकी।
    शहीद राजेश कुमार सिंह के पिता राजेन्द्र प्रसाद सिंह व माता प्रभावती सिंह ने अबतक आर्थिक सहायता पाने के लिए 63 प्रार्थना पत्र दे चुके है। लेकिन आर्थिक मदद अभी तक नहीं मिली। शहीद के पिता राजेन्द्र व माता प्रभावती की माने तो मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को 22, प्रधानमंत्री को 5, रक्षामंत्री को 2, गृहमंत्री को 4, प्रदेश सरकार की मंत्री रीता बहुगुणा जोशी 4, राज्यमंत्री स्वाति सिंह को 1, जिलाधिकारी जौनपुर को 15, उपजिलाधिकारी जौनपुर को 11प्रार्थनापत्र दिया जा चुका है । लेकिन आर्थिक मदद नहीं मिली।
    शहीद के पीड़ित पिता राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि वह जौनपुर जिले के भकुरा गांव में रहते है। प्रदेश सरकार द्वारा जमीन का पट्टा किया गया लेकिन लेखपाल व ग्राम प्रधान ने मिलकर उसमे भी कटौती कर पट्टा दूसरे के नाम कर दिए गए। मुख्यमंत्री के शिकायत पोर्टल पर की गई शिकायते जमीनी हकीकत जाने बिना निस्तारित कर दी गई। शहीद के परिवार को न पूरी जमीन मिली न आर्थिक सहायता। वह आज भी भटक रहे है।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular