Saturday, January 18, 2025
More

    मयूर ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और अब्बास ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिलाई जीत

    लखनऊ।गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के मैदान पर आयोजित एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग 2024-25 के तीसरे दिन क्रिकेट का रोमांच चरम पर रहा। इलेक्ट्रानिक मीडिया एकादश और टाइम्स ऑफ इंडिया की टीमों ने अपने-अपने मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की।

    पहले मैच में इलेक्ट्रानिक मीडिया एकादश ने हिंदुस्तान टाइम्स को 67 रन से हराकर अपनी श्रेष्ठता साबित की। कप्तान मयूर शुक्ला ने बल्ले और नेतृत्व दोनों से प्रभावित किया। इलेक्ट्रानिक मीडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन बनाए। सलामी जोड़ी मार्तंड (33) और मयूर शुक्ला (29) ने बेहतरीन शुरुआत की, जबकि देवेश पांडेय (35) और सतीश (29) ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

    हिंदुस्तान टाइम्स की टीम 108 रन ही बना सकी। मनीष सिंह (27) और रोहित सिंह (नाबाद 18) का संघर्ष नाकाफी साबित हुआ। इलेक्ट्रानिक मीडिया की ओर से गणेश ने 2 विकेट लिए।मैन ऑफ द मैच मयूर शुक्ला चुने गए।

    अब्बास रिजवी का दमदार अर्धशतक

    दिन के दूसरे मुकाबले में टाइम्स ऑफ इंडिया ने मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश को 37 रन से हराया। मैन ऑफ द मैच अब्बास रिजवी ने 42 गेंदों में 67 रन की धमाकेदार पारी खेली। उनके साथ अनीश ओबेराय (23) और जुहैब (20) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। टाइम्स ऑफ इंडिया ने 6 विकेट पर 174 रन बनाए।

    लक्ष्य का पीछा करते हुए मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश की टीम 7 विकेट पर 137 रन ही बना सकी। विद्या सागर राय (31) और अंकित भारतीय (29) ने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया की कसी हुई गेंदबाजी ने जीत सुनिश्चित कर दी। शलभ सक्सेना और राजीव श्रीवास्तव ने क्रमशः 3 और 2 विकेट लिए।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular