Tuesday, April 22, 2025
More

    मशरूम उत्पादन प्रयोगशाला संपन्न 

    लखनऊ। अलीगंज में राजकीय उद्यान परिसर  स्थित राज्य मशरुम प्रयोगशाला में प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की समाप्ति पर प्रयोगशाला में भाग लेने वाले किसानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
    मशरूम प्रयोगशाला के प्रभारी डॉक्टर बरसाती लाल ने बताया कि प्रदेश में इस समय मशरूम उत्पादन को लेकर किसानों में भारी उत्साह व्याप्त है । मशरूम उत्पादन जहां किसानों की आय में बढ़ोतरी करता है, वही इसकी कई तरीके की किस्में खाने वालों को प्रभावित करती हैं। जिससे इसकी मांग बढ़ती जा रही है।
    प्रयोगशाला में संयुक्त निदेशक डॉ बीवीराम ने जहां मशरूम उत्पादन के प्रयोगात्मक कार्यों पर प्रकाश डाला वहीं निदेशालय से आए विशेषज्ञ डॉक्टर राम ने भी प्रयोगशाला में आए किसानों को मशरूम उत्पादन के विषय में विशेष जानकारियां दी।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular