Friday, October 24, 2025
More

    ब्लेज विलो क्रिकेट क्लब को 3 विकेट से हरा मेगा ट्रेंड्स सेमीफाइनल में

    लखनऊ। मैन ऑफ द मैच मो.अनस (तीन विकेट) की उपयोगी गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन से मेगा ट्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने प्रथम व्यूज एडवरटाइजिंग अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में ब्लेज विलो क्रिकेट क्लब को 3 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

    आरआर क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मैच में ब्लेज विलो क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट पर 238 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज वात्सल्य श्रीवास्तव (77 रन, 86 गेंद, 9 चौके, दो छक्के) ने टीम को उम्दा शुरुआत दी। उनके बाद महेंद्र प्रताप सिंह ने 40 गेंद पर 6 चौके व एक छक्के से नाबाद 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। मेगा ट्रेंड्स से मोहम्मद अनस ने तीन विकेट हासिल किए। निशांत यादव, अभिनव मौर्या, रूद्रांश व विद्यांश को एक-एक विकेट मिले।

    पढ़ें : एसआर ग्लोबल स्कूल बीकेटी ने जीता अंडर-14 इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट का ख़िताब

    जवाब में मेगा ट्रेंड्स ने 38.5 ओवर में 7 विकेट पर 241 रन बनाकर मैच जीत लिया। जीत में आयुष कुमार ने 68 गेंदों पर 5 चौके व एक छक्के से 50 रन और सौरभ कुमार गौतम ने 50 गेंदों पर 8 चौके से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रुद्रांश ने 35, सुंदरम त्रिपाठी ने 24 व अमन यादव ने नाबाद 17 रन का योगदान किया। ब्लेज विलो क्रिकेट क्लब से आर्यन गुप्ता ने दो जबकि कृष्णा त्रिपाठी, विशाल चौहान व सत्यम पाण्डेय ने एक-एक विकेट हासिल किए।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular