लखनऊ ( मॉर्निंग पाइंट संवाददाता)। पहाड़ों में हुई बर्फबारी की वजह से राजधानी समेत यूपी के मौसम में बदलाव हुआ है। दो दिन से घने कोहरे से दिन की शुरुआत हो रही है। इस वजह से तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। ठंडी हवाओं से अधिकतम तापमान में काफी कमी आई है।
मंगलवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान सामान्य से 3.5 डिग्री कम 20.8 डिग्री तक लुढ़क गया। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों में पारा और भी गिर सकता है। बुधवार से यूपी के कई इलाकों में शीतलहर चलने की सम्भावना है। कुछ दिन पहले तैयार हुआ पश्चिमी विक्षोभ गुजर कर पहाड़ों की तरफ चला गया है। दूसरा ऊंचाई (अफगानिस्तान) पर तैयार है। इसका मामूली असर यहां दिखाई दे रहा है।
मंगलवार को दूसरे दिन भी कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित रहा। कोहरे की मोटी चादर के साथ जिंदगी ठिठक गई है। मंगलवार का दिन इस सीजन में सबसे सर्द दिन रहा। 20.8 डिग्री पर तक पारा पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री दर्ज किया गया।
सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को भी कोहरे का असर रहा, गलन भी ज्यादा रही। हाईवे पर वाहन रेंगते नजर आए। 11 बजे के करीब धूप निकली तो राहत मिली। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार गलन भी अन्य दिनों की अपेक्षा मंगलवार को अधिक महसूस की गयी। आने वाले दो-तीन दिन तक ऐसे ही मौसम बने रहने की सम्भावन जताई है। दिसंबर के दूसरे सप्ताह से ही मौसम के मिजाज में तेजी से बदलाव देखने को मिला है।
शीतलहर से बचाव के लिये 51 रैन बसेरे, 126 पर जले अलाव
शीत लहर से बचाव के लिए शहर में 51 रैन बसेरों की व्यवस्था की गयी है और 126 पर अलाव जलाए जा रहे है । नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि शहर के सभी इलाकों में 25 स्थाई रैन बसेरे संचालित है ।
अतिरिक्त आवश्यकता को देखते हुए 26 अन्य अस्थाई रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं व 3 अस्थाई रैन बसेरा स्थापित किए जाने का कार्य प्रगति पर है। नगर निगम से संचालित समस्त रैन बसेरों में निराश्रितों को आश्रय की व्यवस्था के लिए सभी आवश्यक सुविधायें बेड, बिस्तर, नहाने के गर्म पानी हेतु गीजर, कमरे को गर्म रखने के लिये ब्लोवर, शौचालय की व्यवस्था एवं साफ-सफाई की अनिवार्य रूप से समुचित व्यवस्था करायी गयी है।
इसके अतिरिक्त आश्रयहीन, रैन बसेरो में ठहरे व्यक्तियों, रेलवे स्टेशनो के आगन्तुको, अस्पताल एवं चौराहो पर आने-जाने वाले व्यक्तियों को ठण्ड से बचाये जाने के लिए जगह-जगह अलाव जलाये जाने की व्यवस्था प्रत्येक वर्ष की भांति की जा रही है। शहर के वि•िान्न 126 स्थल यथा प्रमुख चौराहों, रैनबसेरों, अस्पतालों, लेबर अड्डों इत्यादि पर जोनवार अलाव जलवाये गये।
खुले में कोई सोता मिले तो यहां करें फोन
नगर निगम ने लोगों को खुले में सोने से बचाने की कवायद शुरू की है। इसके लिए कन्ट्रोल रूम •ाी शुरू कर दिया है। लोग खुले में सोने वाले व्यक्तियों के बारे में निगम के इन कन्ट्रोल रूम के नम्बरों पर सूचना दे सकते हैं। नगर निगम लोगों को रैन बसेरे में पहुंचाएगा। लैंड लाइन नंबर 0522 – 2289764, 2289777, 2289782, सीयूजी नंबर- 9151055671, 9151055672, 9151055673