Tuesday, December 10, 2024
More

    मलिहाबाद में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

    kamlesh verma

    लखनऊ। हरदोई राजमार्ग पर मलिहाबाद से लखनऊ प्रतिदिन क्षेत्र के छात्र-छात्राओं, दैनिक मजदूर, महिलाएं, एवं सरकारी कर्मचारी, संविदा कर्मचारी सभी को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। चूंकि मलिहाबाद से लखनऊ आने जाने हेतु कोई भी सरकारी इलेक्ट्रॉनिक बसों की सुविधा नही हैं। क्षेत्रवासियों की समस्याओं को देखते हुए इस रूट पर बसों के संचालन हेतु समाज सेवी तुषार मिश्रा व सचिन यादव ने मंगलवार को उप जिलाधिकारी मलिहाबाद को एक ज्ञापन दिया है। उप जिलाधिकारी नवीन चन्द्र ज्ञापन लेते हुए कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान होगा।

    बतातें चलें कि कुछ वर्ष पहले राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में उप नगरीय बसों का संचालन होता था। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोग उप नगरीय बसों से सफर करते हुए जल्द ही अपनी मंजिल तक पहुंच जाते थे। लेकिन बसों का संचालन बंद होने से ग्रामीण रूटों पर बसों की कमी बनी हुई है। इन रूटों पर आने वाले दर्जनों गांवों के यात्री बस सेवा शुरू न होने से परेशान हैं।

    गांवों में बस सुविधा न होने से जहां विद्यार्थी समय पर स्कूल-कॉलेज नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिस कारण उनकी शिक्षा की डोर छूट रही है। वहीं ग्रामीणों के जरूरी काम भी अटक रहे हैं। गांवों में बस सेवा शुरू करने की मांग के लिए ग्रामीण कई बार अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन हर बार उनकी मांग को अनसुना कर दिया जाता है, जिससे ग्रामीणों में रोष है।

    बतातें चलें कि लखनऊ से तहसील क्षेत्र के माल तक उप नगरीय इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जा रही हैं लेकिन मलिहाबाद क्षेत्रवासी आज भी इलेक्ट्रिक बसों के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular