लखनऊ। थाना जीआरपी चारबाग एवं सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने ट्रेनों व प्लेटफार्मों पर भीड़ भाड़ वाले स्थानो से यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुई दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर 42 मोबाइल फोन बरामद किए है। जिनकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रूपये आंकी जा रही है।
यह भी पड़े-निरीक्षण के दौरान नगर निगम अधिकारियों को विधायक ने लगाई फटकार
अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे जय नरायन सिंह के आदेश के अनुपालन में पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे राकेश पुष्कर एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रशान्त वर्मा के निर्देशन में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे,प्रथम विकास पाण्डेय के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक संजय खरवार थाना जीआरपी चारबाग एवं सर्विलांस सेल प्रभारी रजनीश वर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने दो अन्तर्राज्यीय अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 42 अदद मोबाइल फोन बरामद कर जेल भेजा दिया गया ।
स्टेशन से आकर ले जा सकते हैं मोबाइल
पुलिस उपाधीक्षक रेलवे,प्रथम विकास पाण्डेय ने बताया की गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान अशोक नोनिया निवासी चिनाकुरी नोनिया बस्ती थाना कुल्टी जनपद वर्धमान राज्य पं0 बंगाल व विजय नोनिया निवासी सादेपुर 9/10 नो कोलेरी, नोनिया बस्ती थाना कुल्टी जनपद वर्धमान राज्य पं0 बंगाल के रूप में हुई। जिन्हे प्लेटफार्म सं.-6/7 का अन्तिम छोर बाराबंकी साइड शौचालय के पीछे चारबाग से गिरफ्तार किए गया।
पूछताछ का विवरण
अभियुक्तगण अशोक नोनिया व विजय नोनिया ने पूछताछ मे बताया कि वे दोनो पं0बंगाल के रहने वाले है और लखनऊ, कानपुर व गोरखपुर मार्ग की ट्रेनों में यात्रियों के सो जाने पर, प्लेटफार्मों, सर्कुलेटिंग एरिया व बाजारों मे यात्रियों के मोबाइल चोरी करते है और अपने गांव जाकर अनजान व्यक्तियों को कम कीमत पर बेच देते है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. उ0नि0 सुधीर कुमार राठी थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ
2.उ0नि0 श्री रजनीश वर्मा प्रभारी सर्विलांस सेल जीआरपी लखनऊ
3. हे0का0 वीरपाल सिंह सर्विलांस सेल जीआरपी लखनऊ
4. हे0का0 घनश्याम गुप्ता जीआरपी चारबाग लखनऊ
5. का0 अमित लखेडा सर्विलांस सेल जीआरपी लखनऊ
6. का0 मानेन्द्र विक्रम सिंह सर्विलांस सेल जीआरपी लखनऊ
7. का0 राजन त्रिपाठी जीआरपी चारबाग लखनऊ
8. का0 अजीत सिंह जीआरपी चारबाग लखनऊ
9. का0 सरोज कुमार राम आरपीएफ सीआईबी चारबाग लखनऊ