Wednesday, December 11, 2024
More

    बार भवन के सामने से मुंशी की बाइक चोरी

    Manoj Kumar Yadav 

    लखनऊ। मोहनलालगंज कस्बे में बढती बाइक चोरी की घटनाओं में पुलिस लगाम लगामे में नाकाम साबित हो रही है, बेखौफ चोरों ने तहसील मोहनलालगंज बार भवन के सामने खड़ी अधिवक्ता के मुंशी की बाइक चुरा कर आसानी से भाग निकले।

    मोहनलालगंज के रानी खेड़ा मजरा डेहवा निवासी राहुल यादव पुत्र शिवशंकर जो तहसील मोहनलालगंज में बार भवन के ऊपर वकील विनय कुमार शुक्ला के चेंबर में मुंशी हैं, वह अपने बड़े भाई की बाइक हीरो होंडा स्प्लेंडर जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 32 डीएल 0319 से तहसील आते हैं, शुक्रवार को भी रोजाना की तरह बाइक बार भवन के सामने खड़ी कर ऊपर चेंबर में काम निपटाने चले गए। जिसके बाद बेखौफ चोरों ने बाइक उड़ा दी। राहुल काम निपटाने के बाद देर शाम लगभग 6:00 बजे जब वह नीचे उतरे तो जहां पर गाड़ी खड़ी थी वहां गाड़ी न पाकर वह परेशान हो गए काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता ना चलने पर उसने मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की‌। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस अज्ञात चोर पर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी है।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular