Sunday, February 16, 2025
More

    लखनऊ ने हरियाणा को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

    पावानगर, कुशीनगर। पावानगर महावीर इंटर कॉलेज के राज मालती स्टेडियम में आयोजित 19वीं अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता के पूल बी के पहले मैच में क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने रोमांचक मुकाबले में स्पोर्ट्स मंत्रा हरियाणा को तीन विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

    शुक्रवार को खेले गए इस मैच में हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 237 रन बनाए। भरत सिंघवानी ने 52 रन और अली मलिक ने 45 रन की तेजतर्रार पारी खेली। लखनऊ के गेंदबाज सत्यम पाण्डेय और आतिफ सईद ने तीन-तीन विकेट झटके।

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत खराब रही और 115 रनों पर उसके 6 विकेट गिर गए। लेकिन सत्यम पाण्डेय (नाबाद 82 रन, 66 गेंद, 7 छक्के) और प्रियांशु पाण्डेय (42 रन) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को तीन विकेट से जीत दिला दी। हरियाणा के गेंदबाज मंजुल द्विवेदी ने तीन विकेट लिए।

    सत्यम पाण्डेय को मिला मैन ऑफ द मैच पुरस्कार
    सत्यम पाण्डेय को उनकी ऑलराउंड प्रदर्शन (तीन विकेट और नाबाद 82 रन) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें ₹5000 का नकद पुरस्कार रिटायर्ड विशेष सचिव, परिवहन विभाग अरविंद पाण्डेय द्वारा प्रदान किया गया।

    मैच में पूर्व आरटीओ अजय त्रिपाठी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिवाकर मणि, शासकीय अधिवक्ता अभय त्रिपाठी सहित कई प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे। मैच का स्कोरिंग बीसीसीआई पैनल के एसपी सिंह ने किया, जबकि लाइव प्रसारण सचिन यादव और उनकी टीम ने किया।

     

    RELATED ARTICLES

    Most Popular