Tuesday, December 10, 2024
More

    समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव बने नरेन्द्र सिंह यादव

     प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी शिक्षक सभा डॉ० मान सिंह यादव ने बताया की समाजवादी पार्टी के नीतियों व विचारधारा को शिक्षकों व जन-जन तक पहुँचाने के क्रम में नरेन्द्र सिंह यादव ग्राम-पुरवा उम्मेद, बखरिया जनपद-औरैया का कार्य बहुत ही सराहनीय व सन्तोषजनक रहा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर तथा समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की अनुमति से नरेन्द्र सिंह यादव को समाजवादी शिक्षक सभा, उ0प्र0 की प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव नामित किया जाता है। विश्वास है कि आप समाजवादी पार्टी की विचारधारा तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव की नीतियों एवं कार्यक्रमों को पूरी निष्ठा व लगन से जन-जन तक पहुंचाते हुए पार्टी को और अधिक बल और गतिशीलता प्रदान करने का काम करेंगे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular