Sunday, February 16, 2025
More

    कांग्रेस सेवादल की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक जयपुर के बाड़ा पदमपुरा में

    जयपुर। कांग्रेस सेवादल की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक जयपुर के बाड़ा पदमपुरा में होगी। 17 से 19 जनवरी तक आयोजित की जाने वाली तीन दिवसीय बैठक में संगठन के राष्ट्रीय स्तर के 200 से अधिक पदाधिकारी शामिल होंगे, जो संगठन को मजबूत बनाने के लिए विचार विमर्श करेंगे।

    बैठक में संगठन के ढांचे को मजबूत बनाने और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा तादाद में सेवादल से जोड़ने की रणनीति तैयार की जाएगी। साथ ही आगामी दो साल के लिए कार्ययोजना भी तैयार की जाएगी। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय और प्रदेश के ढांचे की मजबूती को लेकर भी मंथन होगा।

    प्रदेश प्रवक्ता भीमराज जाखड़ ने बताया कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी और ऑल इंडिया कांग्रेस सेवादल के निर्देश पर राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल इसकी मेजबानी करेगा। यह संगठनात्मक बैठक है, जिसमें संगठन से जुड़े मुद्दों पर मंथन के साथ भविष्य में संगठन के कामकाज की रूपरेखा तय की जाएगी।

    बैठक में कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय पदाधिकारी व राजस्थान के वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष हेमसिंह शेखावत के निर्देशन में प्रदेश के पदाधिकारी आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है।

    प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि संगठन आने वाले दिनों में कैसे काम करेगा इस सम्बन्ध में बैठक में कई अहम निर्णय लिए जाएंगे। संगठन के आतंरिक मुद्दों पर मंथन के साथ देश और प्रदेश के जनहित से जुड़े मुद्दों पर भी इस बैठक में चर्चा होगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular