Saturday, January 18, 2025
More

    लखनऊ के आशुतोष रॉय व श्वेताभ दीक्षित तीसरे दौर में

    लखनऊ के आशुतोष रॉय व श्वेताभ दीक्षित ने तनुज कोहली मेमोरियल नॉर्थ इंडिया ओपन स्नूकर टूर्नामेंट में जीत के साथ तीसरे दौर में प्रवेश किया। यूपीबीएसए (उत्तर प्रदेश बिलियर्ड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन) के तत्वावधान में आयोजित टूर्नामेंट में अन्य मुकाबलों में मुरादाबाद के समीर अहमद व दिल्ली के काशिफ खान भी जीते।

    कोहली परिवार द्वारा प्रायोजित व ग्रीन बैज़ स्नूकर एकेडमी फैजाबाद रोड लखनऊ में आयोजित टूर्नामेंट के सबसे रोमांचक मुकाबले में देहरादून के आदित्य बिष्ट ने दिल्ली के मोहम्मद फारूक को हराया। लंबे चले मैच में आदित्य ने पहले और आखिरी फ्रेम में 52 और 32 के ब्रेक के साथ बाजी अपने पक्ष में की।

    • तनुज कोहली मेमोरियल नॉर्थ इंडिया ओपन स्नूकर टूर्नामेंट

    अन्य मैचों में लखनऊ के आशुतोष रॉय ने रहमत अली को 3-0 से आसानी से हराया। लखनऊ के ही श्वेताभ दीक्षित ने मुरादाबाद के इमरान खान को 3-1 से मात दी। मुरादाबाद के समीर अहमद ने लखनऊ के तुषार तिलारा को 3-0 की बढ़त से और दिल्ली के काशिफ खान ने लखनऊ के रोहित गंगवार को 3-1 की बढ़त से हराया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular