Sunday, February 16, 2025
More

    एनई रेलवे ने थ्रीएस एकेडमी दिल्ली को हराकर फाइनल में बनाई जगह

    फाजिलनगर। पावानगर महावीर इंटर कॉलेज के राज मालती स्टेडियम में आयोजित 19वीं अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में एनई रेलवे की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए थ्रीएस एकेडमी दिल्ली को तीन विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली।

    गुरुवार सुबह 10 बजे शुरू हुए इस मुकाबले में एनई रेलवे के कप्तान अंकित यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 ओवर में 131 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अब्दुल वहाब ने नाबाद 54 रन (4 छक्के, 4 चौके) और एकांत ठाकुर ने 38 रन का योगदान दिया। रेलवे की ओर से प्रशांत अवस्थी, शमशुल हक, राजनायक, और त्रिशाल त्रिवेदी ने 2-2 विकेट चटकाए।

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेलवे की टीम ने 21वें ओवर में 7 विकेट खोकर जीत दर्ज की। कप्तान अंकित यादव (40 रन, 36 गेंद) और प्रशांत अवस्थी (36 रन, 38 गेंद) ने अहम योगदान दिया। दिल्ली की गेंदबाजी में स्वरित यादव ने 4 विकेट लेकर रेलवे को चुनौती देने की कोशिश की।

    ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए रेलवे के प्रशांत अवस्थी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें 5000 रुपये का नकद पुरस्कार कुशीनगर महोत्सव के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार विनय राय ने प्रदान किया।

    मैच का उद्घाटन क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी अश्वनी मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर किया। अंपायरिंग यूपीसीए पैनल के सतीश पांडेय और संतोष कुमार सिंह ने की, जबकि स्कोरिंग बीसीसीआई पैनल के एसपी सिंह ने की।

    इस अवसर पर संरक्षक अजय त्रिपाठी, शासकीय अधिवक्ता अभय त्रिपाठी, रामानुज पांडेय, प्रो. शरद मिश्रा, और अन्य  उपस्थिति रहे।

     

    RELATED ARTICLES

    Most Popular