Manoj Kumar Yadav
लखनऊ ।मोहनलालगंज के बैरीसालपुर गांव में नेहरू युवा केंद्र संस्था ने “जल जागरण अभियान” पर युवाओं को मगंलवार को जल संचयन के लिये जागरूक करते हुये प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी विकास सिंह ने युवाओं से ज्यादा से ज्यादा से मतदाता करने की अपील करते हुये मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई।जिसके बाद सृजन फाउंडेशन के अध्यक्ष अमित सक्सेना ने जल जीवन हरियाली पर उपस्थित युवाओं का मार्गदर्शन किया एवं उपस्थित महिलाओं को माहवारी से बचने हेतु जागरूक किया उसके बाद कार्यक्रम के वक्ता शैलेंद्र मोहन ने जल जागरण अभियान के तहत जल का महत्व, भूजल, सतहीजल के स्रोतों, जल के सही इस्तेमाल,जल संकट के कारणों, जल स्रोतों के प्रदूषण को रोकना, जल कैसे बचाए, वर्षा जल संचयन के तरीके व उसके फायदों को विस्तार पूर्वक बताया, सभी से जल संचय करने हेतु अपील की और संचय करने के लिए शपथ भी दिलाई ।राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विकास साहू व ज्योति यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया।कार्यक्रम में अजित यादव, रुपाली, अमिता साहू, सलोनी यादव, मोहित चौरसिया सहित काफी सख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।