Thursday, May 1, 2025
More

    नेपाली प्रतिनिधिमंडल ने किया भारतीय रेलवे परिवहन प्रबंधन संस्थान का दौरा

    लखनऊ। नेपाल सरकार के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने आज भारतीय रेलवे परिवहन प्रबंधन संस्थान (आईआरआईटीएम) का दौरा किया।
    प्रोफेसर कृष्णा तिवारी ने बताया की यह दौरा 27 से 28 फरवरी तक आयोजित भारत और नेपाल के बीच सीमा पार रेल संपर्क परियोजनाओं पर 9वीं परियोजना संचालन समिति (पीएससी) और 7वीं संयुक्त कार्य समूह (जेडब्ल्यूजी) बैठक का हिस्सा था।
    यात्रा के दौरान आईआरआईटीएम की  एक बैठक आहुत की गयी। जिसकी अध्यक्षता अपर महानिदेशक संजय त्रिपाठी ने की। श्री त्रिपाठी ने भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा के समूह ‘ए’ अधिकारियों के साथ-साथ भारतीय रेलवे के अन्य अधिकारियों और पर्यवेक्षकों के लिए आईआरआईटीएम में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के विषय में प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया।
    उन्होंने भारतीय रेलवे के लिए युवा अधिकारियों को दक्ष और पेशेवर रूप में विकसित करने में संस्थान की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया।बैठक में रेलवे प्रशिक्षण के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा हुई।
    बैठक में नेपाल सरकार के रेलवे बोर्ड के अधिकारी विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रतिनिधि और IRITM के संकाय सदस्य शामिल हुए।नेपाली प्रतिनिधिमंडल में सुशील बाबू ढकाल, संयुक्त सचिव,भौतिक अवसंरचना और परिवहन मंत्रालय (MoPIT),अजय कुमार मुल महानिदेशक रेल विभाग, निरंजन कुमार झा प्रबंध निदेशक नेपाल रेलवे कंपनी,अर्चना पौडेल इंजीनियर मोपित समेत रबिंदर कुमार साह तुराहा इंजीनियर रेल विभाग शामिल थे।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular