Tuesday, December 10, 2024
More

    दीपक व उपेंद्र के अर्धशतक से जीता एनईआर

    •   जी20 बीबीडी सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग
    •  आरईपीएल क्रूसेडर्स क्रिकेट क्लब  को सात विकेट से हराया
    लखनऊ। मैन ऑफ द मैच दीपक यादव (73) और उपेंद्र सिंह (52) की दमदार बल्लेबाजी के दम पर नार्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) ने जी20 बीबीडी सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में रविवार को आरईपीएल क्रूसेडर्स क्रिकेट क्लब को सात विकेट के बड़े अंतर से हराया।
    चौक स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में नार्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरईपीएल क्रूसेडर्स क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.4 में सभी विकेट गंवाकर 159 रन का मामूली स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज शाश्वत पाण्डेय (61) और आदित्य अनव (29) ने पहले विकेट के लिए 69 रन की अहम साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दी। हालांकि इन दोनों के आउट होने के बाद बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं कर सके।
    इनके बाद उतरे अभय द्विवेदी 10 रन बना सके जबकि चार नंबर पर बल्लेबाजी करने आये शुभम चौबे अपना खाता भी नहीं खोल सके। इसके अलावा हिमांशु सिंह ने 10, शुभम राय ने 12 और आदित्य यादव ने 13 रन बनाये। एनईआर से सौरभ दुबे ने  8 ओवर में 39 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। शिवम दीक्षित, सौरभ कश्यप व अमित सिंह ने दो-दो विकेट हासिल किये।
    जवाब में नार्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 30.3 ओवर में तीन विकेट पर 160 रन बनाकर मुकाबला सात विकेट से अपने नाम कर लिया। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज अन्नू  (01) और सौरभ दुबे (02) कुछ खास नहीं कर सके और सस्ते में पवैलियन लौट गए।
    इसके चलते आठ रन पर दो विकेट गंवाकर एनईआर की टीम संकट में नजर आने लगी थी। इस मुश्किल पल में दीपक यादव (नाबाद 73) और उपेंद्र सिंह  (52)  ने तीसरे विकेट के लिए 119 रन की अहम साझेदारी करके अपनी टीम को जीत की राह की ओर मोड़ा।
    दीपक यादव ने 89 गेंदों का सामना करते हुए दस चौके जड़ते हुए शानदार 73 रन बनाये जबकि उपेंद्र सिंह ने  59 गेंदों पर सात चौके से 52 रन का योगदान किया। इसके अलावा अमित सिंह ने नाबाद 18 रन बनाये। आरईपीएल क्रूसेडर्स  से प्रिंस और अभय को एक-एक विकेट मिले। लीग में  कल 6 फरवरी को आरईपीएल क्रूसेडर्स व ध्रुव क्रिकेट अकादमी  के बीच चौक स्टेडियम पर मैच खेला जायेगा।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular